कांकेर में नकाबपोश बदमाशों का आतंक, चाकू से हमला कर मोबाइल लूटा
Chhattisgarh News
कांकेर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आज बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों और एक नाबालिग पर चाकू से हमला किया और उनके मोबाइल लूटकर फरार हो गए। यह वारदात चारामा थाना क्षेत्र के रतेसरा और मचांदूर के बीच दो अलग-अलग जगहों पर हुई। हमले में दो युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का दावा किया है।