यह मेरे लिए एक भावुक क्षण, इस्तीफा देने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने दिया बयान
Chhattisgarh news
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के मौलश्री स्थित निवास कार्यालय में विधानसभा सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया है।
लोकसभा के चुनाव में इस बार भाजपा पार्टी ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा का चुनाव लड़वाया था।
बता दें कि इस बार के चुनाव में उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत मिली थी। वहीं इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल अपने विधायक पद से आज दोपहर 4 बजे इस्तीफा देने वाले हैं।
दरअसल 24 जून को लोकसभा सत्र शुरू हो रही हैं। जिसमें सांसद पद की शपथ लेने से पहले उन्हें अपने विधायक के पद से इस्तीफा देना पड़ता है।
View this post on Instagram
रायपुर से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने पर कहा, “आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है क्योंकि मैं पिछले 35 सालों से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की विधानसभा का विधायक रहा और आज मुझे विधायकी का पद छोड़कर संसद की ओर कूच करना है… निश्चित रूप से यह मेरे लिए एक भावुक क्षण है।
View this post on Instagram
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने रायपुर से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने पर कहा, “बृजमोहन अग्रवाल हमारे वरिष्ठ साथी हैं… उन्हें मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा का अनुभव है… बृजमोहन अग्रवाल के विधानसभा में रहने से विधानसभा भरी-भरी लगती है… जिनकी जीवंतता बनती रही है… निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ विधानसभा में उनकी कमी महसूस होगी।”