हिंदुत्व वाले भाषण पर हंगामा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साधा निशाना
New delhi / Chhattisgarh news
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार की समीक्षा के लिए आए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक हरीश चौधरी की कल की बैठक में एक लेटर बम फूटा। चौधरी कल दुर्ग और राजनांदगांव लोस की समीक्षा कर रहे थे। किसी अनामधारी के नाम से जारी पत्र में दोनों ही हार के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कारण कारक बताया गया। इसे लेकर मची हलचल के बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज आज दोपहर दिल्ली गए.
और बघेल राजीव भवन मे आज मीडिया से चर्चा कर निशाना साधा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सत्ता पक्ष 10 वर्षों से डरा रहे हैं। आप भाजपा के नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप हिंसा और भय का वातावरण पूरे देश में बनाकर रखे हैं। जिन्होंने राहुल का भाषण सुना है। उसका यथार्थ यह था कि जो हिंसा के मार्ग पर चलते हैं वह हिंदू नहीं हो सकते हैं।
कांग्रेस कभी हिंदू समाज का विरोधी रहा नहीं है। हिंदू मतलब भाजपा नहीं है। लोकसभा में संतोष पांडेय के महादेव सट्टा एप के जिक्र व संलिप्तता पर भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है, पकड़ क्यों नहीं रही है। गुमनाम पत्र पर बघेल ने कहा, ऐसे कई गुमनाम पत्र आते रहते हैं।