मितानिनों को विष्णुदेव सरकार का तोहफा, बैंक खातों में आज जारी होंगे प्रोत्साहन राशि

0
45
The Chief Minister of the state will be on a visit to Delhi today
The Chief Minister of the state will be on a visit to Delhi today

मितानिनों को विष्णुदेव सरकार का तोहफा, बैंक खातों में आज जारी होंगे प्रोत्साहन राशि

Chhattisgarh news

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 जुलाई यानी की आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य की मितानिनों को ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि दिए जाने की व्यवस्था का शुभारंभ करने के साथ ही सीधे उनके बैंक खातों में प्रोत्साहन राशि अंतरित करेंगे। राज्य स्तर से मितानिनों को ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि का भुगतान पारदर्शी प्रशासन की ओर छत्तीसगढ़ सरकार का एक और कदम है।

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि का यह कार्यक्रम 12 जुलाई पूर्वान्ह 11 बजे से रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। उप मुख्यमंत्री अरूण साव तथा विजय शर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे। कार्यक्रम में वन मंत्री  केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत,  पुरन्दर मिश्रा,  अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, गुरू खुशवंत साहेब और  इंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here