मौसम अपडेट : आज से पांच दिन तक बरसेंगे बदरा, कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार

0
33
weather update chhattisgarh weather news
weather update Weather update: Weather alert in chhattisgarh chhattisgarh weather news
मौसम अपडेट : आज से पांच दिन तक बरसेंगे बदरा, कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार
Chhattisgarh news / Weather update
छत्‍तीसगढ़ में मानसूनी तंत्र के चलते मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है और गुरुवार 11 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ेगी तथा कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार है।
विभाग के अनुसार भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ ही रहेगा। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मालूम हो कि प्रदेश में अभी भी बारिश की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है और सामान्य से 28 प्रतिशत बारिश कम हुई है। इसके चलते बहुत से जलाशय अभी भी सूखाग्रस्त है।
बुधवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मौसम का मिजाज अभी ऐसे ही बने रहेगा, हालांकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। बादल व बारिश के चलते मौसम में थोड़ी ठंडकता रही।
रायपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में अभी तक 207 मिमी बारिश हुई है,जबकि सामान्य रूप से अभी तक 286.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। वहीं रायपुर जिले में अभी तक 176.3 मिमी बारिश हुई है।
आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बलौरी, जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी और पूर्व की ओर उत्तर पूर्व की बंगाल की खाड़ी तक मध्य समुद्र तल पर स्थित है। साथ ही एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश से उत्तर पूर्व असम तक 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला है।
प्रदेश में इसके प्रभाव से गुरुवार को हल्की से मध्यम वर्षा होगी। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने तथा बिजली गिरने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here