मौसम अपडेट : रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

0
57
weather update chhattisgarh weather news
weather update Weather update: Weather alert in chhattisgarh chhattisgarh weather news

मौसम अपडेट : रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Chhattisgarh news

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां बीती रात जमकर बारिश हुई और आज भी सुबह से बादल छाए हुए हैं।

मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैआने वाले 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा।

रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बस्तर संभाग के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बार मानसून के समय से पहले पहुंचने पर प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें कि, मौसम विभाग ने बीती रात विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया था। बलौदाबाजार, दुर्ग, महासमुंद और रायपुर के लिये ये अलर्ट जारी हुआ है।

भीषण गर्मी की मार अब फल-सब्जियों की कीमतों पर, प्रदेश भर में डबल हुए सब्जियों के दाम

मौसम विभाग ने इन जिलों में 30-40 किमी की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। मानसून बस्तर संभाग में पहुंचने के बाद तेजी से प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तरफ बढ़ेगा।

बुधवार 19 जून से बारिश के साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here