मौसम अपडेट : प्रदेश के दो जिलों में रेड अलर्ट

0
42
weather update chhattisgarh weather news
weather update Weather update: Weather alert in chhattisgarh chhattisgarh weather news

मौसम अपडेट : प्रदेश के दो जिलों में रेड अलर्ट

Chhattisgarh news

भारत के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत इलाके बारिश और बाढ़ से बेहाल है. वहीं कई राज्यों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज यानी 21 जुलाई के लिए कर्नाटक, उत्तराखण्ड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देश की राजधानी दिल्ली में बारिश के बीच उमस भरी गर्मी खूब सता रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज यानी 21 जुलाई को हल्की बरसात होने की संभावना है.

वहीं 22 से 24 जुलाई के बीच दिल्ली में तेज बारिश होने के आसार हैं. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में ओडिशा और आंध्र तट के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र बना है.

यह निम्न दबाव क्षेत्र भूमि की ओर बढ़ेगा और देश के मध्य भागों में हवा के पैटर्न को बदल देगा. दिल्ली इस प्रणाली की सीधी पहुंच से दूर है, लेकिन मॉनसून ट्रफ शहर के करीब आ जाएगी और कुछ दिनों तक इस स्थिति को बनाए रखेगी.

दिल्ली में अगले सप्ताह के दौरान रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है, जो 21 जुलाई से शुरू होगी. हल्की से मध्यम बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिससे बादलों का आवरण कुछ राहत देगा.

वहीं, दिन के दौरान तापमान 34°-35°C के आसपास और रात में मध्य 20’s में बना रहेगा. बारिश नहीं होने के कारण दोपहर के समय उमस भरी स्थिति बनी रह सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here