मौसम अपडेट : बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी
Chhattisgarh news / Weather news
मानसून सक्रिय होते ही देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी अब भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बालोद, जशपुर और बलरामपुर जिले में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 14 जुलाई तक प्रदेश के एक दो जगहों पर भारी बारिश का आसार है। गुरुवार को मानसून की गतिविधियां कम रही। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। वहीं 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई।