अपनी IRCTC आईडी से किसी दूसरे शख्स का टिकट बुक करते हैं तो हो सकती है जेल ?

0
72
FAKE NEWS: If you book someone else's ticket with your IRCTC ID, can you go to jail?
FAKE NEWS: If you book someone else's ticket with your IRCTC ID, can you go to jail?

अपनी IRCTC आईडी से किसी दूसरे शख्स का टिकट बुक करते हैं तो हो सकती है जेल

NEW DELHI

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि IRCTC से अलग सरनेम वाले लोगों के लिए टिकट बुकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

दावा किया जा रहा था कि अगर आप अपनी आईडी से किसी दूसरे सरनेम वाली शख्स का टिकट बुक करते हैं तो आप जेल जा सकते हैं. जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

दावे के अनुसार पर्सनल आईडी से कोई शख्स सिर्फ अपना टिकट बुक कर सकता है. इसके अलावा पर्सनल आईडी से अपने ब्लड रिलेशन और सेम सरनेम वाले लोगों का भी टिकट बुक किया जा सकता है.

राजनांदगांव BREAKING : नक्सलियों का मुखबिर निकला पंचायत सचिव, इस तरह होती थी आय

खबर में कहा जा रहा था कि अपनी ID से किसी दूसरे का जैसे दोस्त या किसी रिश्तेदातर का टिकट बुक करना अपराध है. इसको लेकर आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. इस अपराध के लिए 3 साल की सजा या 10 हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है. सजा के साथ जुर्माना भी हो सकता है.

सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही खबरों पर अब IRCTC ने स्पष्टीकरण दिया है. IRCTC ने इस तरह की तमाम खबरों को फेक बताते हुए एक पोस्ट में लिखा, ‘अलग सरनेम के कारण ई-टिकट बुकिंग पर प्रतिबंध के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर झूठी और भ्रामक है.’

CG NEWS : थर्ड जेंडर भी नहीं सुरक्षित, अप्राकृतिक अनाचार का हुआ शिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here