छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

0
20
Satnami community warned of violent movement in Chhattisgarh
Satnami community warned of violent movement in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Chhattisgarh news

सतनामी समाज ने बड़ी संख्या में आज राजधानी के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जैतखम्भ को नुकसान पहुंचाने के मामले में ज्ञापन सौंपा.

सतनामी समाज ने कलेक्टर से मिलकर उचित कार्रवाई ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. वहीं आक्रोशित सतनामी समाज ने आज दोपहर महासमुंद कलेक्ट्रोरेट  का भी घेराव किया.

सतनामी समाज ने गिरौधपुरी जैतखम्भ को क्षतिग्रस्त करने , सोशल मीडिया मे गुरु घासी दास के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने और पुलिस के उचित कार्रवाई ना करने के मामलों को लेकर पटवारी कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया.

CG NEWS : विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के बाद युवा कांग्रेस की बड़ी बैठक

हाल ही में गिरौधपुरी धाम में जैतखम्भ को काटने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ़्तार किया है.

लेकिन सतनामी समाज के लोगों ने गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाया है, कि पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका सतनामी संस्कृति से कोई वास्ता नहीं है.

बता दें, इस घटना मामले को लेकर सतनामी समाज रायपुर कलेक्टर सहित सभी जिलों में ज्ञापन सौंप रही है. इसके साथ ही सतनामी समाज ने उचित कार्रवाई नहीं होने पर बलौदा बाजार और रायपुर में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

amazon echo show
amazon echo show अमेज़न द्वारा इको शो गजेट किफ़ायती सस्ता और कॉम्पैक्ट अभी ख़रीदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here