CG JOBS 2024 : होम गार्ड के हजारों पदों पर निकली भर्ती, 5वीं पास अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन

0
47
job alert job news job vacancy job latest jobs private jobs government jobs recruitements
job alert job news job vacancy job latest jobs private jobs government jobs recruitements

CG JOBS 2024 : होम गार्ड के हजारों पदों पर निकली भर्ती, 5वीं पास अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन

Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए नौकरी Job का सुनवहरा अवसर है. यहां होम गार्ड के 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 जुलाई से होगी. 12वीं पास युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के 5वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन करने के योग्य हैं। होमगार्ड को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत मानदेय व अन्य भत्ते प्राप्त होंगे। आवेदन के लिए अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 200 रुपए फीस रखा गया है.

CG NEWS : खुद का व्यवसाय शुरू करने हेतु ऋण लेने आवेदन आमंत्रित 

शारीरिक योग्यता…

ऊंचाई : 168 सेमी या उससे अधिक

सीना – बिना फुलाए – 81 सेमी, फुलाकर – 86 सेमी

आयु सीमा 18 – 40 साल।

सामान्य, ओबीसी, एससी कैटेगरी : 10वीं पास

एसटी : 8वीं पास।

सैलरी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय – समय पर स्वीकृत मानदेय व अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ होमगार्ड की इस भर्ती से 500 पद स्वंय सेवी नगर सैनिकों और 1715 पदों पर महिला नगर सैनिकों की नियुक्ति की जाएगी। जिले के मुताबिक पदों की संख्या उम्मीदवार भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन में विस्तार से देख सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पैटर्न से 12वीं पास होना जरूरी है।

IDBI बैंक में 31 पदों पर हो रही भर्ती, जाने पूरी जानकारी

ST वर्ग के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। भर्ती में महिला और पुरुष दोनों के लिए अच्छी संख्या में पद हैं। उम्मीदवार 10 जुलाई से छत्तीसगढ़ नगर सेना की वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

फॉर्म भरने का आखिरी तारीख 10 अगस्त 2024 है। वहीं अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म में सुधार करने के लिए 17 अगस्त 2024 तक का समय दिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here