CG NEWS : अपने पति को छोड़ दो नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगा, प्रेमिका के पति को मारा चाकू

0
17
Chhattisgarh News crime news
Chhattisgarh News crime news

CG NEWS : अपने पति को छोड़ दो नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगा, प्रेमिका के पति को मारा चाकू

Chhattisgarh News

धमतरी। हाफ मर्डर के आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, पुलिस ने बताया कि प्रार्थी द्वारा थाना रूद्री में आकर आवेदन दिया कि राउरकेला निवासी सोनू साहू उनकी पत्नी का पुराना परिचित है,जो पिछले 02 वर्षों से उनकी पत्नी को मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मैं तुमसे शादी करूंगा,तुम अपने पति को छोड दो नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगा, कहकर परेशान करता है। कल खाना खाकर उनकी पत्नी और बेटी सो गये थे, प्रार्थी और उनका बेटा मूवी देख रहे थे,तभी रात्रि में करीबन 01:00 बजे सोनू साहू ने घर का दरवाजा खट खटाया और उनकी पत्नी को अपने साथ चलने बोल रहा था और प्रार्थी को बोल रहा था

कि तुम हम दोनों के बीच आ गये हो।तब प्रार्थी ने उसको घर से चले जाने कहा और पत्नी और बच्चे को रूम में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया जिस पर सोनू साहू गुस्से में आज मैं तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर मुझसे जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से मेरे उपर अंधाधुन हमला करने लगा,

हमले से मेरे गले मे, दोनो हाथ,पसली में चोट आई है मैं चोट लगने के बाद चिल्लाने लगा और उसको पकड़ने की कोशिश भी किया तो सोनू वहां से दिवाल कूदकर भाग गया l

सोनू के भागने के बाद मैने अपनी पत्नी और बच्चों के दरवाजे खोलने बोला और मकान मालिक को भी उठाकर पूरी बात बताई lप्रार्थी द्वारा सोनू साहू के विरूद्ध कार्यवाही चाहने थाना में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

CG NEWS : 7 शिक्षक, कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त

विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों कथन के आधार पर आरोपी सोनू साहू का पतासाजी किया गया, आरोपी घटना कर फरार हो गया था। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी की पतासाजी की गई एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी को अन्य जिले के एस.पी.से समन्वय कर समय से पकड़वाया गया अन्यथा आरोपी उड़ीसा भागने की फ़िराक़ में था। आरोपी को थाना सिघोड़ा जिला महासमुंद से रूद्री पुलिस टीम द्वारा विधिवत लाया गया।

आरोपी को हिरासत में लेकर धमतरी आकर पूछताछ करने पर अपना मारपीट करना स्वीकार किया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी का नाम-: सोनु कुमार साहू उर्फ गुनु पिता दुर्गेश साहु उम्र 25 वर्ष,निवासी, राउरकेला, थाना उदित नगर,जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here