CG NEWS : घास जमीन को 1 करोड़ 15 लाख में बेचा, जाने क्या है पूरा मामला

0
13
Grassland sold for 1 crore 15 lakh, doctor cheated
Grassland sold for 1 crore 15 lakh, doctor cheated

CG NEWS : घास जमीन को 1 करोड़ 15 लाख में बेचा, जाने क्या है पूरा मामला

Chhattisgarh news

रायपुर: डॉक्टर विकास देवांगन ने आरोप लगाया है कि उन्हें घास जमीन 1.15 करोड़ रुपये में बेचकर पाण्डेय परिवार और दलालों ने धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि दलाल ललित जैन और कैलाश प्रधान के माध्यम से मुन्नी पाण्डेय से अप्रैल 2024 में मुलाकात हुई, जिन्होंने देवपुरी, रायपुर स्थित 27,500 वर्गफुट जमीन बेचने का दावा किया। 8 मई 2024 को इकरारनामा हुआ और किस्तों में पूरी रकम — ₹1.15 करोड़ — नकद, चेक और ऑनलाइन माध्यम से दी गई। विक्रय दस्तावेज में मुन्नी पाण्डेय व उनके पुत्रों के हस्ताक्षर हैं। पुलिस में शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर डॉक्टर ने अब सीएसपी और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

घास जमीन को 1 करोड़ 15 लाख में बेचा, डॉक्टर के साथ धोखाघड़ी

डॉ. विकास देवांगन ने 1.15 करोड़ रुपये में मुन्नी बाई पाण्डेय से जमीन खरीदी थी। पूरे भुगतान के बाद विक्रय पत्र और गवाहों के दस्तखत भी हुए, पर कब्जा नहीं मिला। बाद में मनोज त्रिवेदी ने खुद को असली वारिस बताया। मुन्नी पाण्डेय ने टालमटोल शुरू कर दी। मांग पर केवल ₹28.5 लाख की राशि लौटाई — ₹14.5 लाख नकद और ₹14 लाख की जमीन साले योगेन्द्र देवांगन के नाम की। शेष राशि अब तक नहीं मिली, और पटवारी ने जमीन को घास जमीन बताया।

2025 के वायरल प्रोडक्ट्स जो हर कोई खरीद रहा है Top Viral Products

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here