CG NEWS : कलाकारों और साहित्यकारों का बढ़ा पेंशन, मिलेंगे अब 5000 रूपये

0
12
CG NEWS: Pension of artists and litterateurs increased, now they will get 5000 rupees
CG NEWS: Pension of artists and litterateurs increased, now they will get 5000 rupees

CG NEWS : कलाकारों और साहित्यकारों का बढ़ा पेंशन, मिलेंगे अब 5000 रूपये

Chhattisgarh news

रायपुर। साय मंत्रिपरिषद ने साहित्य और कला के क्षेत्र में राज्य के अर्थाभावग्रस्त कलाकारों और साहित्यकारों के लिए एक बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। विधानसभा बजट सत्र में की गई घोषणा के परिपालन में अब कलाकारों को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता (पेंशन) को 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसके लिए संस्कृति विभाग अंतर्गत संचालित वित्तीय सहायता योजना नियम-1986 में संशोधन के प्रस्ताव का मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन किया गया।

बिलासपुर जिले के बिल्हा में खुद को गौ रक्षक बताकर दो युवकों के साथ की मारपीट. watch video

इससे उन कलाकारों और साहित्यकारों को आर्थिक संबल मिलेगा, जो आजीविका के लिए संघर्षरत हैं। यह योजना वर्ष 1986 में प्रारंभ की गई थी, तब न्यूनतम सहायता राशि 150 रुपये और अधिकतम 600 रुपये निर्धारित थी। बाद में वर्ष 2007 में इसे बढ़ाकर 1500 रुपये और फिर 2012 में 2000 रुपये किया गया।

लेकिन पिछले 12 वर्षों में कोई वृद्धि नहीं हुई थी। वर्तमान में राज्य में कुल 162 कलाकारों को यह पेंशन दी जा रही है। वर्तमान में हर कलाकार को सालाना 24 हजार रुपये पेंशन मिल रही है, जो संशोधन के बाद बढ़कर 60 हजार रुपये हो जाएगी। इससे कुल वार्षिक व्यय 38.88 लाख रुपये से बढ़कर 97.20 लाख रुपये हो जाएगा, जिससे राज्य पर 58.32 लाख रुपये का अतिरिक्त वार्षिक भार आएगा।

2025 के वायरल प्रोडक्ट्स जो हर कोई खरीद रहा है Top Viral Products

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here