छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अब एक्शन मोड में, किराएदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

0
4
Chhattisgarh Waqf Board now in action mode, swift action against tenants
Chhattisgarh Waqf Board now in action mode, swift action against tenants

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अब एक्शन मोड में, किराएदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

Chhattisgarh News

बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अब एक्शन मोड में आ गया है! बोर्ड ने बिलासपुर जिले में अपनी संपत्तियों का लंबे समय से किराया नहीं चुकाने वाले किराएदारों पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कदम से बोर्ड की आय में भारी वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसका सीधा फायदा मुस्लिम समुदाय की तरक्की में होगा।

बिलासपुर के चांटापारा में 42 किराएदारों पर गाज बिलासपुर के चांटापारा इलाके में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के 42 किराएदारों पर यह कार्रवाई की गई है। इन सभी किराएदारों को अब सरकारी गाइडलाइन के अनुसार नया किराया देना होगा। इसके साथ ही, बकाया पुराना किराया चार किस्तों में चुकाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

SBI PO 2025 BANK JOBS : एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आज से स्टार्ट

करोड़ों की संपत्ति और आय में भारी उछाल छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की बिलासपुर जिले में करोड़ों रुपये की संपत्तियां हैं। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने सभी किराएदारों को बुलाकर नए किराए दर और एग्रीमेंट कराए हैं। डॉ. सलीम राज ने इस पहल को मुस्लिम समुदाय की तरक्की के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि “नया वक्फ बिल मुसलमान की तरक्की का बिल है, अब गरीब मुसलमान की तरक्की होगी।”

Raipur इंद्रप्रस्थ कॉलोनी हत्याकांड : भूमि सौदे में धोखाधड़ी का मामला, प्रॉपर्टी डीलर भी फंसे

उन्होंने बताया कि पहले बिलासपुर में वक्फ बोर्ड की किराये से मासिक आमदनी मात्र 23,000 रुपये थी, जो इस नए निर्णय के बाद बढ़कर 5 लाख 40 हज़ार रुपये हो जाएगी। मुस्लिम समुदाय की तरक्की पर जोर वक्फ बोर्ड के इस कदम से स्पष्ट है कि बोर्ड अपनी संपत्तियों का सही प्रबंधन कर आय बढ़ाना चाहता है ताकि मुस्लिम समुदाय के विकास और उत्थान के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध हो सकें। इस बढ़ी हुई आय का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य कल्याणकारी योजनाओं में किया जाएगा।

Raipur Cement Murder Case: सीमेंट से भरे ट्रॉली बैग में मिली सड़ी-गली लाश, सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here