भगवान राम को ‘पौराणिक व्यक्ति’ कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज

0
11
Complaint filed against Rahul Gandhi for calling Lord Ram a 'legendary person'
Complaint filed against Rahul Gandhi for calling Lord Ram a 'legendary person'

भगवान राम को ‘पौराणिक व्यक्ति’ कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज

New Delhi

कांग्रेस (Congress) नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ पिछले महीने अमेरिका में संवाद सत्र के दौरान भगवान राम को ‘पौराणिक’ व्यक्ति बताने वाली उनकी कथित टिप्पणी को लेकर आपराधिक शिकायत दर्ज की गई। एडवोकेट हरि शंकर पांडे ने वाराणसी के एसीजेएम (एमपी/एमएलए) कोर्ट में उनकी कथित टिप्पणी को ‘घृणास्पद’ और ‘विवादास्पद’ बताते हुए शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि गांधी लगातार पिछले अवतारों और सनातन धर्म के महान प्रतीकों के बारे में बेतुके बयान देते रहे हैं। वे सनातन धर्म में आस्था रखने वाले हिंदुओं का अपमान करते रहते हैं और यह घृणास्पद भाषण है। शिकायत में सुप्रीम कोर्ट द्वारा वीडी सावरकर के खिलाफ गांधी की टिप्पणियों को अस्वीकार करने वाली हाल की मौखिक टिप्पणियों का भी उल्लेख किया गया। आपराधिक शिकायत में कहा गया,

“सांसद राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस तरह के कृत्यों के आदतन अपराधी बन गए। महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर से संबंधित मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी (संसद सदस्य और लोकसभा में विपक्ष के नेता) और उनकी पार्टी को कड़ी फटकार लगाई थी।

लेकिन ये लोग अपने तौर-तरीकों में सुधार करने से इनकार करते हैं। वे सनातन धर्म के अवतारों और महान प्रतीकों के बारे में निराधार और आपत्तिजनक टिप्पणी करना जारी रखते हैं,

जिससे सनातन धर्म का पालन करने वाले हिंदुओं का अपमान होता है।

Army Recruitment 2025: अफसर बनने का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन, योग्यता और सैलरी से जुड़ी हर जानकारी

नफरत फैलाने वाले भाषण देकर उन्होंने गंभीर आपराधिक अपराध किया।” शिकायत में महत्वपूर्ण बात यह है कि गांधी का कृत्य तब और भी घृणित हो जाता है, जब सुप्रीम कोर्ट ने अपने राम जन्मभूमि विवाद निर्णय में श्री राम लला के अस्तित्व को मान्यता दी है। इस पृष्ठभूमि में पांडे ने प्रार्थना की है कि गांधी को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 356, 351, 353 और 196 के तहत किए गए अपराधों के लिए कड़ी सजा का सामना करने के लिए बुलाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here