JOBS 2024 : IDBI बैंक में 31 पदों पर हो रही भर्ती, जाने पूरी जानकारी

0
72
bank jobs, IDBI bank jobs, jobalert, vacancy, job2024, jobs2024, bankrecruitments, bankvacancy, sbi, idbi, hdfc, mantoraajobs,
bank jobs, IDBI bank jobs, jobalert, vacancy, job2024, jobs2024, bankrecruitments, bankvacancy, sbi, idbi, hdfc, mantoraajobs,

JOBS 2024 : IDBI बैंक में 31 पदों पर हो रही भर्ती, जाने पूरी जानकारी

job alert / jobs2024

आइडीबीआइ बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) की वर्ष 2024-25 में दूसरे भर्ती चरण के अंतर्गत विभिन्न विभागों में मैनेजर (ग्रेड बी), असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) और डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बैंक द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.04/ 2024-25) के मुताबिक फाइनेंस और एकाउंट्स, ऑडिट-इंफॉर्मेशन सिस्टम, डिजिटल बैंकिंग एंड इमर्जिंग पेमेंट्स (DB&EP), रिस्क मैनेजमेंट – इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी ग्रुप (ISG), सिक्यूरिटी और फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट ग्रुप विभागों में कुल 31 पदों पर भर्ती की जानी है।

IDBI बैंक द्वारा विज्ञापित मैनेजर, AGM और DGM की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, idbibank.in के करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही अन्य लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here