बाढ़ से हाहाकार, भूस्खलन, वज्रपात से मौत तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्यों का हाल

0
72
weather update all states of india mantoraa news
weather update all states of india mantoraa news

बाढ़ से हाहाकार, भूस्खलन, वज्रपात से मौत तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्यों का हाल

Chhattisgarh / Madhypradesh /  Maharashtra / Uttarpradesh

असम, यूपी समेत कई राज्यों में बाढ़ की वजह से हजारों लोगों को राहत शिविर कैंप में रहने के लिए मजबूर हैं। मौसम विभाग ने आज 17 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में आज बारिश की उम्मीद जताई गई है।

गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में तूफान और बिजली गिर सकती है। बात करें दक्षिण भारत की तो कर्नाटक के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में ज्यादा न जाने की एडवाइजरी जारी की है।

बिहार में गुरुवार को बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई। इनमें मधुबनी में छह, पटना व औरंगाबाद में चार-चार, सुपौल में दो, जमुई, गया, कैमूर, नालंदा, गोपालगंज और बेगूसराय में एक-एक शामिल हैं। वहीं डेढ़ इसमें दर्जन से अधिक लोग झुलस गए।

उत्तर प्रदेश में वज्रपात की जद में आने से 43 और डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई है। झारखंड में वज्रपात गिरने से एक महिला और उसके नाबालिग बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं, बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वज्रपात बिजली गिरने से 20 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना में 15 गायों की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से बड़ी खबर

उत्तराखंड में भीषण बारिश का दौर जारी है. यहां लगातार पहाड़ों के दरकने की खबरें सामने आ रही हैं. अब चमोली जिले से भी पहाड़ भरभराकर टूटने की तस्वीर सामने आयी है. यहां एक पहाड़ देखते ही देखते टूट कर गिर गया. लोगों ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. पहाड़ टूटने के बाद उसका मलबा सड़क तक आ पहुंची. इसकी वजह से NH-7 नेशनल हाईवे -7 जोशीमठ -बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है.

इस हाईवे के बंद होने से चार धाम यात्रा पर जाने वाले कुछ यात्रियों को भी मुसीबत का सामने करना पड़ सकता है. पहाड़ के टूटने से सड़क पूरी तरह बंद कर दी गई थी. इसके अलावा हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो अगले तीन दिनों तक प्रदेशभर में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई के लिए अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी ने महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मुंबई शहर में आज सुबह भारी बारिश हुई, जिससे एपीएमसी मार्केट, तुर्भे माफको और किंग्स सर्कल सहित शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here